home page

डेरा सच्चा सौदा सिरसा में 34वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में हर दिन उम्मीद की नई किरणें जगमगा रही

 | 
New rays of hope are shining every day at the 34th Yaad-e-Murshid Param Pita Shah Satnam Ji Maharaj Free Eye Camp at Dera Sacha Sauda Sirsa

mahendra india news, new delhi
सिरसा शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम, डेरा सच्चा सौदा सिरसा में पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से आयोजित चार दिवसीय 34वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में हर दिन उम्मीद की नई किरणें जगमगा रही हैं। कैंप में आंखों की जांच और आॅपरेशन का सिलसिला लगातार जारी है और तीसरे दिन तक 12278 मरीजों की आंखों की जांच पूरी की जा चुकी है।

कैंप में पहुंचे मरीजों की भीड़ इस बात की गवाही दे रही है कि जरूरतमंदों के लिए यह शिविर कितना महत्वपूर्ण है। जांच के बाद 281 मरीजों को आॅपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनमें से 182 मरीजों के सफल आॅपरेशन हो चुके हैं। ऑपरेशन के बाद जब मरीजों की आंखों से पट्टियां खुली और उन्हें फिर से साफ दिखाई देने लगा, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस सेवा शिविर के तहत अब तक 2628 मरीजों को नि:शुल्क चश्मे और 6709 मरीजों को दवाइयां वितरित की जा चुकी हैं। कैंप में जांच का क्रम 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। पहले दिन ऑपरेशन करवाने वाले 101 मरीजों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आंखों की रोशनी लौटने पर मरीज और उनके परिजन भावुक होकर डेरा सच्चा सौदा और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार व्यक्त करते नजर आए।

वहीं शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में बनाए गए अत्याधुनिक ऑपरेशन
थिएटरों में नेत्र रोग विशेषज्ञों की अनुभवी टीम मरीजों का इलाज कर रही है। अस्पताल की डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां, डॉ. गीतिका इन्सां, शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्री गुरुसरमोड़िया से डॉ. ललित और चंडीगढ़ से पहुंचे वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश गुप्ता अपनी टीम आॅपरेशन कर रही है।

WhatsApp Group Join Now

कैंप परिसर में शैड के नीचे बनाए गए महिला और पुरुषों के अलग-अलग वार्डों में देशभर से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ स्टिल लैंप, विजन टेस्टिंग, आई प्रेशर सहित आधुनिक उपकरणों से हर मरीज की बारीकी से जांच कर रहे हैं। ऑपरेशन के बाद मरीजों की देखभाल के लिए शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में अलग-अलग मेडिकल वार्ड बनाए गए हैं, जहां पैरामेडिकल स्टाफ चौबीसों घंटे दवाइयों और अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ तैनात है।

मरीजों की सुविधा केवल इलाज तक सीमित नहीं है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के महिला और पुरुष सेवादार भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई और आवागमन तक हर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मरीजों के साथ आए परिजन इन सेवादारों की सेवा भावना को मानवता का सच्चा उदाहरण बता रहे हैं।

कैंप में सेवाएं देने पहुंचे विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के नेत्र रोग विशेषज्ञ भी व्यवस्थाओं से प्रभावित नजर आए। उनका कहना है कि इतना सुव्यवस्थित और बड़े
स्तर का आई कैंप गरीब और असहाय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यहां हर मरीज को सम्मान, सुरक्षा और बेहतर इलाज मिल रहा है। यही इ