home page

New Rules: चप्पल पहन Bike चलाने पर क्या कटेगा आपका भी चालान ? जाने Traffic से जुड़ा ये नियम

 | 
 New Rules: चप्पल पहन Bike चलाने पर क्या कटेगा आपका भी चालान ? जाने Traffic से जुड़ा ये नियम 

Motor Vehicle Act​: क्या आप भी चलाते है चप्पल पहनकर Bike। तो आपको भी सावधान होने की बहुत जरूरत है। क्या आपको पता है ऐसा करने पर आपको चालान भी हो सकता है। 

ऐसे कई मामले आपने भी सुने होंगे की चप्पल पहनकर Bike या Scooter चलाने पर वाहनों का चालान काटा गया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या आखिर चप्पल पहनकर Bike या Scooter चलाने पर किसी तरह के चालान का प्रधान है या नहीं.Motor व्हीकल एक्ट के तहत चप्पल पहन कर Bike चलाने पर Traffic Police आपका चालान काट सकती है या नहीं? 

चप्पल या सैंडल में आमतौर पर आपके पैरों का ग्रिप कम होता है. इससे Bike या Scooter के ब्रेक या गियर को ठीक से नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है. अगर अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़े, तो चप्पल पहनने से आपके पांव फिसल सकते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.

चप्पल पहनकर वाहन चलाते समय आपके पैर अधिक एक्सपोज़ होते हैं. किसी दुर्घटना या अचानक गिरने की स्थिति में आपके पैर चोटिल हो सकते हैं। जूते पहनने से आपके पैरों को अधिक सुरक्षा मिलती है.
अगर सड़क गीली या फिसलन वाली हो, तो चप्पल पहनकर Scooter या Bike चलाने से पैर आसानी से फिसल सकते हैं, जिससे आप संतुलन खो सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कई राज्यों में यातायात नियमों के तहत चप्पल या सैंडल पहनकर Bike या Scooter चलाना प्रतिबंधित है, और ऐसा करने पर चालान किया जा सकता है। इसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और दुर्घटनाओं को कम करना है.

इन कारणों से, जब भी Bike या Scooter चलाएं, तो हमेशा सुरक्षित जूते पहनें जो आपके पैरों को पर्याप्त ग्रिप और सुरक्षा प्रदान करें.

क्या कटेगा Traffic चालान?

अगर आप चप्पल पहनकर Bike या Scooter चलाते हैं तो Traffic Police आपका चालान नहीं काट सकती है। Motor व्हीकल एक्ट में इस तरह का कोई भी प्रावधान नहीं है।