home page

नवचयनित JJP युवा हलकाध्यक्षों ने लिया डॉ. अजय चौटाला से आशीर्वाद, डॉ. चौटाला बोले....

 | 
Newly elected JJP youth constituency presidents took blessings from Dr. Ajay Chautala, Dr. Chautala said

MAHENDRA INDIA NEWS, NEW DELHI
JJP के युवा प्रकोष्ठ के चुने गए हलकाध्यक्षों ने शनिवार को बरनाला रोड स्थित चौटाला हाउस पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला से आशीर्वाद लिया और उन्हें अपने चयन पर मिठाई खिलाई। इस सिलसिले में जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी ने बताया कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा ही किसी भी पार्टी संगठन को मजबूत करने की रीढ होते हैं। उन्होंने नवचयनित सिरसा के युवा हलकाध्यक्ष अंकित सचदेवा,

रानियां हलकाध्यक्ष सुखदेव सिहाग, कालांवाली से राजदीप सिंह रंगा, ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष राजबीर रोड व डबवाली हलकाध्यक्ष रवि पारीक को पार्टी के साथ नए युवा साथियों को ज्यादा से ज्यादा जोडऩे का काम करने व पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

वहीं जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा व युवा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुथार ने सभी नवचयनित युवा हलकाध्यक्षों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वे आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। सभी युवा हलकाध्यक्षों ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को भरोसा दिलाया कि वे पार्टी को पहले से भी अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

इस मौके पर जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, रानियां हलका प्रभारी मास्टर जयपाल सिंह नैन, कालांवाली हलकाध्यक्ष बलकरण सिंह, ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष अनिल कासनियां, सिरसा शहरी अध्यक्ष दीपक भाटिया, सुखविंद्र सिहाग, कादर खान, अकबर खान व राममूर्ति बाना आदि पदाधिकारी मौजूद थे।