home page

हरियाणा के गरीबों के राशन को कोई दूसरा हड़प नहीं सकेगा, हरियाणा सरकार राशन डिपुओं में नई व्यवस्था करेगी शुरू, फोन पर आएगा एसएमएस

 | 
No one else will be able to usurp the ration of the poor in Haryana, Haryana government will start a new system in ration depots, SMS will be sent on the phone
mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार द्वारा समय समय पर अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीमों का लोगों को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा के गरीबों के राशन को कोई दूसरा नहीं हड़प सकेगा। इसके लिए हरियाणा की नायब सरकार राशन डिपुओं में नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके तहत अब पात्र परिवार के सदस्य के फोन पर एसएमएस आएगा। 

जानकारी के अनुसार प्रदेश हरियाणा की बीजेपी सरकार राशन डिपुओं में नई व्यवस्था शुरू करेगी। इस नई व्यवस्था शुरू होने से गरीब परिवार के व्यक्तियों को उनका पूरा हक मिलेगा। राशन डिपो पर मिलने वाला सस्ता राशन गरीबों को ही मिलेगा, जबकि कोई दूसरा उनके राशन को नहीं ले सकेगा। 

हरियाणा प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि राशन देने के लिए ओटीपी की स्कीम पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसके लिए बहुत जल्द यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस स्कीम के तहत ओटीपी भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जब भी कोई व्यक्ति राशन लेने जाएगा तो उसके पंजीकृत मोबाइल फोन पर ओटीपी आएगाा। इस ओटीपी के बताने पर ही पात्र को राशन मिलेगा। इस व्यवस्था से कोई भी किसी का राशन नहीं हड़प सकेगा। इस स्कीम को कामयाब बनाने के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में नई मशीने भी लगाई जा रही है। 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि देश के हिमाचल प्रदेश में ओटीपी की स्कीूम लागू है। मंत्री नागर ने कहा- इस स्कीम को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।