नॉन टीचिंग कर्मचारी संघ, हरियाणा ने सीएम को सौंपा मांग पत्र
mahendra india news, new delhi
सिरसा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में राज्य स्तरीय पर वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी को विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संयोजक रणवीर बांगड़वा की अध्यक्षता में जगदीश लूना अध्यक्ष नॉन टीचिंग संघ इकाई सीडीएलयू सिरसा, सुनील गोदारा सचिव, कुलदीप खटक प्रेस सचिव, संजय सह प्रेस सचिव, अमनदीप कार्यकारिणी सदस्य व मुकेश वर्मा ने मुख्यमंत्री को हरियाणा राज्य के सभी विश्वविद्यालय के लिए जॉब सिक्योरिटी लागू करवाने हेतु मांग पत्र सौंपा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत सभी अनुबंधित कर्मचारी पिछले कई वर्षों से पूरी निष्ठा ईमानदारी व लगन के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हम विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। सरकार ने विभागों, बोर्डों, निगमों और प्राधिकरणों के 1.20 लाख कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष तक नौकरी की गारंटी दी है,
जो एक सराहनीय कदम है। किन्तु विश्वविद्यालयों के अनुबंधित कर्मचारियों को इस नियम के दायरे में शामिल न किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं भेदभावपूर्ण है। कर्मचारियों की मांगों विश्वविद्यालयों के एचकेआरएनएल कर्मचारियों को भी सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 के अंतर्गत लाया जाए व राज्य विश्वविद्यालयों के संविदा कर्मचारियों को अधिनियम के अंतर्गत कवर करने एवं पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने के निर्देश जारी किए जाएं।
विश्वविद्यालयों के एचकेआरएनएल के कुछ कर्मचारियों के नाम पोर्टल से हट गए हैं और उनकी नौकरी जाने का खतरा है, उनके नाम वापिस जोड़े जाएं, ताकि कर्मचारियों को आर्थिक व मानसिक परेशानी ना उठानी पड़े। इस मौके पर रजत, अनिल जांगड़ा, जयपाल भी उपस्थित थे।
