पाकिस्तानियों का वक्त समाप्त होने पर अब हरियाणा नहीं छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

हरियाणा प्रदेश में भी पाक के नागरिक रह रहे हैं। प्रदेश और देश छोड़ने की डेडलाइन रविवार को समाप्त हो गई है। ऐसे में जो भी पाकिस्तानी हरियाणा के अंदर कहीं पर भी रहता मिलेगा उसके खिलाफ सरकार कड़ा एक्शन लेगी।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत देश में रह रहे पाक नागरिकों को देश छोड़कर कलौटने का सख्त आदेश दिया जा चुका है।
प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी की तरफ से 2 दिन में 3 बार पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है। अब सरकार प्रदेश में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों पर कार्रवाई करेगी। आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के अंतर्गत आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को राहत मिल सकती है।
मेडिकल वीजा पर हरियाण के अंदर उपचार करा रहे पाकिस्तानी नागरिकों को राज्य से बाहर जाने के लिए 29 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कई पहलुओं पर खुफिया विभाग, एजेंसियां और राज्य पुलिस पाक नागरिकों की पहचान और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने पर कार्य कर रही है। इसी कारण सरकार की तरफ से राज्य में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों और अल्टीमेटम के बाद प्रदेश से बाहर भेजने वालों की कोई स्पष्ट संख्या भी नहीं उजागर की जा रही है।