अब E-shram कार्ड के तहत मिलेगा PM आवास सहित इन 10 योजनाओं का लाभ, जाने कैसे ?

जिन योजनाओं को E-shram Portal से जोड़ा जा रहा है उनमें Ration Card, PM स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (PM SVANidhi), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (MGNREGA), प्रधानमंत्री आवास Yojana (ग्रामीण एवं शहरी), राष्ट्रीय करियर सेवा Portal, PM श्रम योगी मानधन, राष्ट्रीय विकलांग पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, PM मात्स्य पालन संपदा Yojana (PMMSY) और स्किल इंडिया डिजिटल हब (SIDH) शामिल हैं।
इन योजनाओं के E-shram Portal के साथ एकीकृत हो जाने का फायदा यह होगा कि जिन लोगों का E-shram Card बना है, उनको इन Schemes का लाभ अपने आप बन मिल जाएगा।
E-shram Portal पर असंगठित क्षेत्र के 30 करोड़ श्रमिक पंजीकृत है। भारत के बड़े कार्यबल के लिए रोजगार सृजन और जीवन यापन को सरल बनाने के साथ-साथ बुनियादी योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। सरकार सभी कल्याण योजनाओं को Portal पर एकीकृत करेगी, जो भारत में सभी पात्र लाभार्थियों के लिए एक व्यापक डेटाबेस होगा।
सिंगल विंडो के रूप में विकसित हो रहा है E-shram Portal
श्रम और रोजगार मंत्रालय E-shram को एक सिंगल विंडो प्रणाली के रूप में विकसित कर रहा है ताकि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उन सभी योजनाओं या लाभों तक पहुंचने में सक्षम बनाया जा सके, जिसके वे हकदार हैं। यह कदम NDA सरकार के पहले 100 दिनों में किए गए कई पहलों का हिस्सा है जो भारत के बढ़ते कार्यबल की भलाई को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए हैं।
इसके अलावा मंत्रालय बजट 2024 में घोषित किया गया राष्ट्रीय रोजगार Portal Launch करने की तैयारी कर रहा है। यह Portal उन लोगों की मदद के लिए होगा जिन्होंने नौकरी खो दी है और अपना छोटा व्यवसाय शुरू किया है। Portal पर संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सरकार रोजगार-संबंधित प्रोत्साहन Yojana की भी Yojana बना रही है, जिसे बजट 2024-25 में घोषित किया गया था और इसे दिसंबर के अंत तक Launch करने की तैयारी है। इससे संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन को प्रोत्साहन मिलेगा।
साल 2020 में शुरू हुई थी E-shram Yojana
E-shram Yojana (E-Shram yojana ) साल 2020 में शुरु हुई थी। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने इस Yojana को चलाया है। केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के अलावा 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।
Yojana का लाभ उठाने के लिए E-shram (e-shram Portal) की आधिकारिक वेबसाइट eshram।gov।in पर जाकर Registration करना होता है। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की श्रेणी में दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर हॉकर, जोमैटो व स्विगी, अमेज़न, फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, ईंट भठ्ठे पर काम करने वाले मजदूर आदि शामिल हैं। ये सभी लोग E-shram Card बनवा सकते हैं।