home page

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का वेडिंग रिसेप्शन, रॉयल लुक में पत्नी हिमानी की ड्रेस पर टिकी सबकी नजर

 | 
Olympic gold medalist Neeraj Chopra's wedding reception saw his wife Himani's royal look become the cynosure of all eyes
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता व सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर की शादी की रिसेप्शन का आयोजन हाईवे पर स्थित द ईडन हॉल होटल करनाल के अंदर हुआ। इस आयोजन में मेहमानों के बीच नीरज और उनकी पत्नी हिमानी ने हाथ में हाथ डालकर एंट्री ली। आपको बता दें कि उनकी एंट्री का पहला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।


ओलंपिक खिलाड़ी नीरज ने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, जबकि हिमानी ने मैरून कलर के डिजाइनर लहंगा पहना था। नीरज ने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग मरून पॉकेट स्क्वेयर का इस्तेमाल किया। बिखरे बालों का स्टाइल उनकी सहज शख्सियत को और निखार रहा था।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवदंपति को बुके और भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर आशीर्वाद दिया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, मंत्री महीपाल ढांडा, हास्य कलाकार रेणु दुहन और लेखक संजीत सरोहा समेत कई अतिथियों ने शुभकामनाएं दीं

अब यह जश्न 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में आगे बढ़ेगा, जहां खास तौर पर वीवीआइपी मेहमानों के लिए रिसेप्शन रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण भेजा गया है।


ओलंपिक खिलाड़ी नीरज ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी शादी की 3 तस्‍वीरें शेयर की थी। इसमें वह अपनी पत्‍नी के साथ नजर आ रहे थे। फोटो में परिवार के सदस्‍य और कुछ करीबी भी देखे गए थे। नीरज चोपड़ा मंडप में बैठे हुए थे। नीरज ने फोटो का कैप्‍शन लिख पत्‍नी के नाम का खुलासा किया था।

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी 2025 को सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक रिसार्ट में शादी की थी।  उन्‍होंने शिमला में गोपनीय तरीके से शादी की थी। भारतीय स्‍टार ने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्‍होंने इंटरनेट मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। नीरज की इस पोस्ट ने उनके फैंस को चौंका दिया है।