home page

एनएसएस शिविर के 5वें दिन स्वयंसेवकों ने गौशाला में किया श्रमदान

 | 
On the 5th day of the NSS camp, volunteers donated their labour in the cowshed

mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों में सात दिवसीय एनएसएस शिविर के 5वें दिन का शुभारंभ ईश वंदना, राष्ट्रगान, लक्ष्य गीत से हुआ। एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी अनिल कुमार प्रवक्ता अंग्रेजी ने बताया कि 5वें दिन स्वयंसेवकों ने गांव की गौशाला में श्रमदान किया। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों ने गौशाला में साफ-सफाई की और गौवंश को हरा-चारा व गुड़ भी खिलाया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता और गो सेवा भारतीय संस्कृति की पहचान है, जिन्हें जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। अनिल कुमार ने स्वयंसेवकों को गौसेवा का महत्व बताते हुए कहा कि गौसेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि गौमाता के लिए की गई सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती। गौमाता उसे कई गुणा कर हमें खुशियों के रूप में वापस लौटाती है।

उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि वे अपने सामथ्र्य अनुसार गौमाता की सेवा के लिए सहयोग करें और दूसरे लोगों को भी सहयोग के लिए प्रेरित करें। गौशाला कमेटी सदस्यों ने स्वयंसेवकों को गौशाला परिसर का भ्रमण करवाया और गौवंश के लिए की गई व्यवस्थाओं से रूबरू करवाया।

WhatsApp Group Join Now