home page

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा विशेष शिविर का आयोजन

 
On the auspicious occasion of Swami Vivekananda's birth anniversary, a special camp was organised by the NSS unit at JCD Memorial College
 | 
 On the auspicious occasion of Swami Vivekananda's birth anniversary, a special camp was organised by the NSS unit at JCD Memorial College

Mahendra india news, new delhi
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर आज जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में एनएसएस यूनिट द्वारा एक एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना, राष्ट्रप्रेम, एकता तथा सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर के अंतर्गत “रन फॉर स्वदेशी” थीम पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एक प्रेरणादायी व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई गई।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक मजबूती का माध्यम नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मनिर्भरता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएँ।

WhatsApp Group Join Now

डॉ. जयप्रकाश ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के विचार— “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए”—का उल्लेख करते हुए छात्रों को निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि युवा विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलें, तो राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सकता है।


कार्यक्रम के दौरान तंबाकू निषेध के खिलाफ भी एक विशेष शपथ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को तंबाकू और नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया तथा सभी को नशा-मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रंजीत सिंह ने अपने संदेश में भाईचारे, आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरीक गिल, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. प्रगट कसवां सहित कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के संकल्प के साथ किया गया।