home page

चौथ माता के मेले के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाएं चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर करेगी ठहराव

 
On the occasion of Chauth Mata fair, various trains will stop at Chauth Ka Barwara station
 | 
 On the occasion of Chauth Mata fair, various trains will stop at Chauth Ka Barwara station
mahendra india news, new delhi

रेलवे द्वारा दिनांक 05.01.26 व 08.01.26 को चौथ माता के मेले के अवसर यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न रेलसेवाओं का चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। 

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसारः-

1.    गाडी संख्या 12939, पुणे-जयपुर रेलसेवा दिनांक 05.01.26 व 08.01.26 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 12.50 बजे आगमन कर 12.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12940, जयपुर-पुणे रेलसेवा दिनांक 06.01.26 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 
13.50 बजे आगमन कर 13.52 बजे प्रस्थान करेगी।

2.    गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 08.01.26 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 09.03 बजे आगमन कर 09.05 बजे प्रस्थान करेगी। 

3.    गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा दिनांक 06.01.26 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 09.03 बजे आगमन कर 09.05 बजे प्रस्थान करेगी। 

4.    गाडी संख्या 12980, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 05.01.26 व 07.01.26 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 21.40 बजे आगमन कर 21.42 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर रेलसेवा दिनांक 07.01.26 को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन कर 07.37 बजे प्रस्थान करेगी।

WhatsApp Group Join Now