समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा प्रशासन की प्राथमिकता : CEO डा. सुभाष चंद्र
Mahendra india news, new delhi
SIRSA जिला परिषद के CEO डा. सुभाष चंद्र ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करना है ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में आई शिकायतों में मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र (PPP) की त्रुटियां, पेंशन, बिजली-पानी की आपूर्ति आदि शिकायतें शामिल रहीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर का अर्थ केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि उसका समाधान करना है। जन सेवा ही सरकार तथा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हर समस्या के समाधान के लिए अधिकारी समय-सीमा में कार्य करें ताकि प्रार्थी को दोबारा उसी समस्या के लिए शिविर में न आना पड़े। उन्होंने बताया कि जिला व उपमंडल स्तर पर सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को सुबह दस से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिसमें नागरिक अपनी समस्या को प्रशासन के समक्ष रख सकता है।
