home page

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 | 
One day entrepreneurship awareness program organized at Government Industrial Training Institute Nathusari Chowpatta
mahendra india news, new delhi

चौपटा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाथूसरी चौपटा में शुक्रवार को एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए वर्ग अनुदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर तलाशने और उन्हें अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य स्तरीय क्षेत्रीय कार्यालय, विकास और सुविधा कार्यालय करनाल के सहयोग से आयोजित करवाया गया। इस विभाग द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करने के साथ-साथ जागरूकता पैदा करने और युवाओं को अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करने हेतु उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है  है।


उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए स्वरोजगार की संभावनाओं का पता लगाना और सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाइयों के लिए योजनाओं/ नीतियों पर चर्चा करना रहा । इस जागरूकता कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम डीएफओ करनाल कार्यालय और बैंक अधिकारियों के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग फैकल्टी से महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद रही ।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम डीएफओ करनाल से सहायक निदेशक मुकेश कुमार वर्मा व हरपाल सिंह,  डीएमसी सिरसा से दिनेश कुमार सहायक निदेशक, जसवंत, जिला प्रबंधक पीएनबी सिरसा, निखिल मेहता डीआरपी सिरसा द्वारा कार्यक्रम में विशेष रूप से पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण ले चुके लाभार्थियों और संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के लिए प्रेरित किया गया।

आयोजन में शामिल अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जागरूक किया और इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने उद्यम शुरू करने के लिए प्रेरित करना है। वक्ताओं ने प्रतिभागियों को नए व्यवसाय शुरू करने और उन्हें सफलतापूर्वक चलाने के लिए आवश्यक ज्ञान, तकनीकी और प्रबंधकीय कौशल प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी, जिनसे युवा लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान, संस्थान के स्टाफ सदस्यों ने व्यवस्थापन और उपस्थिति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्थान की ओर से ग्रुप इंस्ट्रक्टर मनमोहन सिंह, तरुण आनंद, दलीप सिंह, राजेश कुमार मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now