home page

जेसीडीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सिरसा में “फार्मेसी में करियर अवसर”विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 | 
One day workshop on “Career Opportunities in Pharmacy” organized at JCDM College of Pharmacy, Sirsa
mahendra india news, new delhi

 जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा स्थित जेसीडीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में  इंडियन नेशनल यंग अकैडमी ऑफ़ साइंस (INYAS) के तत्वावधान में “फार्मेसी में करियर अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य फार्मेसी के विद्यार्थियों को वर्तमान समय में उपलब्ध करियर विकल्पों से अवगत कराना तथा उन्हें भविष्य के लिए सक्षम बनाना था।

 One day workshop on “Career Opportunities in Pharmacy” organized at JCDM College of Pharmacy, Sirsa

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एवं रिसोर्स पर्सन डॉ. कल्पना नागपाल, सचिव इन्यास , सहायक प्रोफेसर एवं सेंटर हेड, PRA, अमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, अमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा रहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रो. डॉ. जय प्रकाश थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मोहित मेहता ने की। मंच पर प्रोफेसर लवलीन प्रीत कौर, प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. रीता , डॉक्टर गौरव खुराना, कोमल सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

 One day workshop on “Career Opportunities in Pharmacy” organized at JCDM College of Pharmacy, Sirsa

मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. जय प्रकाश, महानिदेशक, जेसीडी विद्यापीठ ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों को केवल डिग्री ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों और नवाचारशील सोच की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ का निरंतर प्रयास है कि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए सक्षम बनाया जाए। इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को सही दिशा और आत्मविश्वास प्रदान करती हैं।

WhatsApp Group Join Now

 One day workshop on “Career Opportunities in Pharmacy” organized at JCDM College of Pharmacy, Sirsa

मुख्य वक्ता डॉ. कल्पना नागपाल ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मेसी आज केवल दवाओं के निर्माण और वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुसंधान, नवाचार और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा एक अत्यंत व्यापक और संभावनाओं से भरा क्षेत्र बन चुका है। उन्होंने फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, क्लिनिकल फार्मेसी, रेगुलेटरी अफेयर्स, फार्माकोविजिलेंस, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, उद्यमिता एवं अंतरराष्ट्रीय करियर अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल विकास, शोध आधारित सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया।

 

news

प्राचार्य डॉ. मोहित कुमार ने इन्यास एवं सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार शैक्षणिक, शोध एवं करियर उन्मुख कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

 

कार्यशाला के दौरान छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से करियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। संवादात्मक सत्र में विद्यार्थियों को अपने प्रश्न पूछने और मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला। इस अवसर पर जेसीडी एवं अन्य कॉलेज से आए प्रतिभागी विद्यार्थियों ने फार्मेसी के विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शन एवं मॉडल प्रस्तुति में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 

 

पोस्टर प्रेजेंटेशन में जेसीडी फार्मेसी चौथे सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं राजेंद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में जेसीडी फार्मेसी कॉलेज ने प्रथम स्थान, राजेंद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रस्तुति प्रतियोगिता में डिप्लोमा प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, बी – फार्मेसी चौथे सेमेस्टर एवं छठे सेमेस्टर ने द्वितीय तथा दूसरे सेमेस्टर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

 

अंत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा

प्रशंसित पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।प्रशंसित पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियोंवक्ताओंसंकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।