home page

OnePlus 5G : 8000 तक सस्ता मिल रहा OnePlus का ये 5G फोन, जाने इसके खास Feature

 | 
 OnePlus 5G : 8000 तक सस्ता मिल रहा OnePlus का ये 5G फोन, जाने इसके खास Feature 

OnePlus 5G Mobile : आगे आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं, तो OnePlus का एक धांसू 5G फोन 8,000 रुपये कम में मिल रहा है।ये और कोई नहीं OnePlus का Nord CE 3 5G है। 

यह फोन एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन के दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 80W फास्ट Charging का सपोर्ट भी मिलता है। 

OnePlus Nord CE 4 5G बाजार में आ चुका है, जिसकी शुरुआती Price 24,999 रुपये है, लेकिन अगर आप बहुत सारे पैसे बचाना चाहते हैं तो Nord CE 3 पर जा सकते हैं। 

बता दें कि OnePlus Nord CE 3 5G को पिछले साल Launch किया गया था। अब अमेजन इस मॉडल पर भारी Discount दे रहा है। अमेजन पर इस समय, फोन का 8GB+128GB वेरिएंट केवल 18,999 रुपये में मिल रहा है, जो Launch प्राइस की तुलना में पूरे 8,000 रुपये कम है। इस Price में फोन का एक्वा सर्ज कलर वेरिएंट मिल रहा है। फोन पर 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है

बता दें कि नए मॉडल यानी OnePlus Nord CE 4 5G की Price 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये है।

वनप्लस नॉर्ड CE 3 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। 

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल Camera सेटअप है, जिसमें सोनी IMX890 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन Camera, सोनी IMX355 सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल Camera और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो Camera है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का Camera मिलता है। 

फोन में 80W सुपरवूक charging सपोर्ट के साथ 5000 mah बैटरी है।