home page

CDLU SIRSA में ऑनलाइन ओरिएंटेशन एवं सेन्सिटिज़ेशन कार्यक्रम का आयोजन

 
Online Orientation and Sensitization Programme organized at CDLU SIRSA
 | 
 Online Orientation and Sensitization Programme organized at CDLU SIRSA

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के शैक्षणिक सहयोग से केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा स्थित यूजीसी–मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 पर आधारित ऑनलाइन ओरिएंटेशन एवं सेन्सिटिज़ेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 22 से 31 दिसंबर 2025 तक पूर्णतः ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीएलयू के डायरेक्टर आईक्यूएसी व प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. राजकुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के कुलगुरु प्रो. टंकेश्वर कुमार हैं। कार्यक्रम के संरक्षक के रूप में सीयूएच के प्रो वाइस चांसलर प्रो. पवन कुमार शर्मा तथा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।


उन्होंने बताया कि यूजीसी–एमएमटीटीसी, सीयूएच के निदेशक प्रो. परमोद कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के विभिन्न आयामों से अवगत कराना तथा उच्च शिक्षा में नवाचार, गुणवत्ता और समावेशन को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. दिनेश चहल (कार्यक्रम समन्वयक एवं डीन, अंतरराष्ट्रीय मामले, सीयूएच) एवं प्रो. राज कुमार द्वारा किया जा रहा है। यूजीसी–एमएमटीटीसी, सीयूएच की उप निदेशक प्रो. तनु गुप्ता भी कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

WhatsApp Group Join Now


कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परंपरा, समग्र एवं बहुविषयक शिक्षा, शैक्षणिक नेतृत्व, सुशासन एवं प्रबंधन, छात्र विविधता एवं समावेशी शिक्षा, अनुसंधान एवं विकास, उच्च शिक्षा एवं समाज, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, छात्रों के प्रति स्वायत्तता एवं चयन, तथा पाठ्यक्रम विकास, शिक्षण-पद्धति एवं मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य एवं शोधार्थी भाग ले सकते हैं। पंजीकरण पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक प्रतिभागी यूजीसी–एमएमटीटीसी, सीयूएच की वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।