HARYANA के चौपटा की सबयार्ड अनाज मंडी में प्लाटों की बोली के लिए Online रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने प्रक्रिया...
सिरसा रोड स्थित चौपटा सबयार्ड अनाज मंडी में 23 जनवरी 2025 को प्लाटों की आनलाइन बोली होगी। मार्केट कमेटी सिरसा के द्वारा बोली के लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं। अनाज मंडी में बोली के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
नीलामी की तिथि से 48 घंटे पहले पंजीकरण शुल्क का भुगतान आरटीजीएस, एनईएफटी से किया जा सकता है। बोली में भाग लेने के लिए ईएमडीकी राशि पोर्टल पर दिए गए ब्यौरा के अनुसार जमा करवानी होगी। एक से अधिक प्लाट खरीदने के लिए प्रत्येक प्लांटों के लिए इच्छूूक बोलीदाता को अलग से ईएमडी जमा करवानी होगी।
करना होगा भुगतान
चौपटा अनाज मंडी में सफल बोलीदाता को दस फीसद राशि बोली के 48 घंटे में जमा करवानी होगी। बोली की 15 फीसद राशि आशय पत्र के जारी करने के 30 दिन के भीतर जमा करवानी होगी। बोली की 75 फीसद राशि का भुगतान यदि आशय पत्र जारी होने की तिथि से 60 दिन के भीतर एकमुश्त में करना करना चाहे तो बोली की शेष राशि की 5 फीसद छूट चाहिए , बिना ब्याज एकमुश्त राशि का भुगतान आशय पत्र जारी होने की तिथि से १२० दिन के भीतर किया जा सकता है।