म्हारी योजना: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 2025-26 सत्र के आवेदन शुरू
Mahendra india news, new delhi
अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विमुक्त जनजाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं (पीएम-यशस्वी घटक-॥) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र एनएसपी पोर्टल पर आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पात्र विद्यार्थी निर्धारित समय सीमा में अपना आवेदन अवश्य भरें, ताकि वे छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकें।
PMS-SC योजना के लिए विद्यार्थी का अनुसूचित जाति श्रेणी से संबंध होना आवश्यक है, जबकि पीएम-यशस्वी घटक-॥ के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं विमुक्त जनजाति (डीएनटी) श्रेणियों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और छात्र हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए।
SIRSA जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि पात्र विद्यार्थी शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए 28 फरवरी 2026 तक www.scholarships.gov.in पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी एवं अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट www.haryanascbc.gov.in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी पात्र विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से अपील की कि वे समय पर आवेदन कर इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
