home page

चंडीगढ़ स्टेशन पर यात्री गिरे मामला, शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट पर हत्या प्रयास की एफआईआर, पायलट ने बिना घोषणा समय से पूर्व चला दी ट्रेन

 | 
Passenger falls at Chandigarh station, FIR filed against Shatabdi Express loco pilot for attempted murder, pilot leaves train ahead of schedule without any prior notice
mahendra india news, news, new delhi

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12006) में हुए हादसे पर संज्ञान ले लिया गया है। इस हादसे के बाद ट्रेन के लोको पायलट पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जो हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। ट्रेन के लोको पायलट पर आरोप है कि उसने बिना अनुमति और घोषणा के निर्धारित समय से ट्रेन चला दी। 


बता दें कि चडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर उस वक्त चीख-पुकार मच गई थी, जब कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12006) अपने निर्धारित ठहराव से पहले ही बिना पूरी बोर्डिंग के प्लेटफॉर्म छोड़ गई। रेलवे की इस कार्यप्रणाली ने न केवल यात्रियों की जान जोखिम में डाली गई, बल्कि रेलवे विभाग के सुरक्षा दावों की भी पोल खोल दी है।


बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में एक यात्री प्लेटफार्म पर गिर गया, जिसके बाद यात्रियों ने स्वयं चेन खींचकर ट्रेन रोकी और रेल मंत्री को ट्वीट कर इस लापरवाही की शिकायत की गई। अंबाला रेल मंडल के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पावर केबिन से लेकर सीसीटीवी फुटेज तक की जांच की। 

WhatsApp Group Join Now