home page

हरियाणा के लोगों को इतने दिन के अंदर मिलेंगे मकान बनाने के लिए रुपये, पीएम आवास योजना के लिए सर्वे शुरू

 | 
People of Haryana will get money to build houses within so many days, survey started for PM Awas Yojana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की नायब सैनी सरकार प्रदेश में लोगों को सुविधा देने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इससे आमजन को फायदा मिल रहा है। अब इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि हरियाणा प्रदेश में आगामी वित्त वर्ष में पीएम आवास योजना को लागू करने के लिए अभी से सर्वे शुरू करवाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह सर्वे 31 मार्च से पहले-पहले पूरा करके रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के 77 हजार पुराने लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 से पहले धनराशि जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सीएम नायब सिंह ने क्या की घोषणा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को हरियाणा प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व मंडल आयुक्तों की बैठक की। इसके बाद सीएम ने बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। करीब 5 घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जिला वार उपायुक्तों से सरकारी परियोजनाओं पर रिपोर्ट ली।

मुख्यमंत्री नाबय सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नए सत्र के लाभार्थियों को चिन्हित करने के लिए हरियाणा प्रदेश के जिला उपायुक्तों की अगुवाई में सर्वे करवाया जाएगा।

वहीं, जिला स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में अभी तक 96 हजार शिकायतें आई हैं। इनमें से 75 हजार का निपटारा कर दिया गया है। प्रदेश के जिला उपायुक्तों को लंबित शिकायत जल्द से जल्द समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now