home page

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा SIRSA में होगा कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन

 | 
Physical verification of agricultural equipment will be done in SIRSA by the Department of Agriculture and Farmers Welfare

Mahendra india news, new delhi
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग SIRSA द्वारा CRM योजना 2025-26 के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अनुमोदित किसानों के कृषि यंत्रों / मशीनों का आगामी 20 व 21 जनवरी को द्वितीय भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

 

SIRSA सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने बताया कि 20 व 21 जनवरी को सुबह नौ बजे अनाजमंडी ओढां में, ओढां व डबवाली खंड के किसानों के कृषि यंत्रों / मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसी प्रकार अनाजमंडी श्री जीवन नगर में, रानियां व ऐलनाबाद खंड तथा नई अनाजमंडी सिरसा नजदीक नेजाडेला हाईवे में, नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढा व SIRSA खंड के किसानों के कृषि यंत्रों / मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर 20 जनवरी को सुपर सीडर व 21 जनवरी को सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर कम बाइंडर, पैडी स्ट्रॉ चॉपर, ट्रैक्टर के बिना लोडर तथा ट्रैक्टर ड्रॉन टेडर मशीन का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने पात्र किसानों से आह्वान किया है कि वे संबंधित स्थानों पर निर्धारित तिथि को पहुंच कर अपने कृषि यंत्रों / मशीनों का भौतिक सत्यापन करवाए और सरकार की योजना का लाभ उठाएं।