श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल के खिलाडिय़ों का दिल्ली में रहा दबदबा, मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में अर्जित किए 9 स्वर्ण, 6 रजत, 8 कांस्य
mahendra india news, new delhi
सिरसा के मोरीवाला स्थित श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त की है। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न आयु वर्ग के 20 प्रतिभागियों ने मार्शल आर्ट कोच राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 23 पदक हासिल किए।
इनमें 9 स्वर्ण, 6 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं। खिलाडिय़ों की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्या ज़ीना धुरिया ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खिलाडिय़ों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि अनुशासन और खेल भावना को भी मजबूत करती हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के खिलाडिय़ों का सर्वोत्तम प्रदर्शन मार्शल आट्र्स के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाडिय़ों को पहचान मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनन्य मेहता ने शिरकत की। विशेष अतिथि ने इस अवसर पर सभी पदक विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
