mahendra india news, new delhi किसानों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। पीएम किसान योजना की 24 फरवरी को किश्त आने वाली है। इसके लिए देश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिव राज सिंह चौहान ने किसानों को एसएमएस कर जानकारी दी है।
PM Kisan Yojana: The 19th installment of PM Kisan will come in the bank account of farmers tomorrow
आपको बता दें कि करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान स्कीम के तहत खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। किसानों के खाते में ये राशि हर 4 माह के अंतराल में 3 किस्तों में दी जाती है।
माननीय प्रधान मंत्री 24-2-25 को दोपहर 2:00 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। आपको वेबकास्ट के माध्यम से नीचे दिए गए लिंक पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है
https://pmindiawebcast.nic.in/.
आपका
शिवराज सिंह चौहान,
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालयमाननीय प्रधान मंत्री 24-2-25 को दोपहर 2:00 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। आपको वेबकास्ट के माध्यम से नीचे दिए गए लिंक पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया जाता है
https://pmindiawebcast.nic.in/.
आपका
शिवराज सिंह चौहान,
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

mahendra india news, new delhi मानसून सक्रिय होने से कल यानि 19 अगस्त 2025 को मौसम में बदलाव रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण देश के कई प्रदेशों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अ

Bhandara was organised at Tarkeshwaram Dham Bhawan in Haridwar, Bhandara was organised for the saint community on the birth anniversary of Baba Bihari

Mahendra india news, new delhi SIRSA चौधरी देवीलाल विश्व विद्यालय, सिरसा के वनस्पति विज्ञान विभाग के सामाजिक जागरूकता प्रकोष्ठ और ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग ने रैगिंग विरोधी सप्ताह के उपलक्ष्य

mahendra india news, new delhi सिरसा। लोहारू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा बैरागी को न्याय दिलाने को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला उपायुक्त को प्रधान

Former MLA Naina Chautala reached Desujodha, took blessings of Guru Gorakhnath

Mahendra india news, new delhi SIRSA चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह की शुरुआत सोमवार को वैदिक हवन और पौधारोपण के साथ की गई। कार्यक्रम में सीडीएलयू के कुलसचि

mahendra india news, new delhi चौ. देवी लाल विश्व विद्यालय के उप कुलपति डा. विजय कुमार ने कहा कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर व्यक्ति की इच्छा होती हैं कि हम हर क्षेत्र में सफल बनें लेकिन इसके लिए हमें न

mahendra india news, new delhi सिरसा ऐलनाबाद पंजाबी-अरोड़वंश समाज ऐलनाबाद के द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल धीगड़ा के 116वें शहीदी दिवस पर 17वां रक्तदान कैंप लगाया और इस ब्लड कैंप में 101 लोगो

The state BJP government has proved to be a failure on every front: Ladha

Mahendra india news, new delhi सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इंद्र गोयल ने श्री नंदीशाला धाम डबवाली में एक सडक़ का उद्घाटन करते हुए कहा कि कलयुग में कामधेनु गौ मां के दर्शन एक स

mahendra india news, new delhi कालांवाली नगर में S S जैन सभा मे गुरु जितेंदर कैलाश दरवार मे हरियाणा सिहनी, पंजाब वीरांगना महासाध्वी श्री सर्वज्ञ जी महाराज साहब तथा महासाध्वी नमिता जी महाराज के सानिध्

Mahendra india news, new delhi सिरसा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ऐलनाबाद अनाज मंडी में आयोजित भव्य समारोह के दौरान मुख्यातिथि के समक्ष विभिन्न संस्थानों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। इस अवसर

Kagdana's daughter selected for National Sports Championship in SIRSA

Mahendra india news, new delhi सिरसा। भारत विकास परिषद् माधव शाखा सिरसा द्वारा नि:शुल्क स्त्री रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर की विख्यात गाइनेकोलॉजिस्ट डा. दिव्या ज्योति सिंह ने 54 महिल

mahendra india news, new delhi सिरसा। एफएमसी कंपनी की स्प्रे मशीन से गांव मेहनाखेड़ा के एक किसान के खेतों में खड़ी 3 एकड़ नरमे की फसल नष्ट हो गई। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि उन्ह

Big news: All gates of Hathinikund Barrage opened, Yamuna water level above danger mark

mahendra india news, new delhi हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की आज कई महत्वपूर्ण बैठकें होने जा रही है। इन बैठकों में मुख्यमंत्री अहम फैसले ले सकते है। मुख्यमंत्री की लोक निर्माण विभाग की बैठक सुब

mahendra india news, new delhi अभी कुछ ही दिनों में मूली की पैदावार लेने का समय आ गया है। इसकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते है, समय पहले तैयार की गई मूली बाज़ार में बेहतर दाम देती हैं, वैसे देखे

mahendra india news, new delhi मौसम में आज भी बदलाव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार यानि 18 अगस्त 2025 को कई प्रदेशों में मानसून की बरसात होगी। पहाड़ी इलाकों में अब भी मॉनसून की बरसात जारी है

mahendra india news, new delhi Dwarka Express Way: द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग के चालू होने से आसपास के इलाकों के लोगों में खुशी का माहौल है। सभी को उम्मीद है अब उनके इलाके की तस्वीर बदल जा