पीएम मोदी ने काशी से 6612 करोड़ की 23 परियोजनाओं की दी सौगात
पीएम मोदी ने काशी से 6612 करोड़ की 23 परियोजनाओं की दी सौगात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच घंटे के काशी दौरे पर आए हुए हैं, उन्होंने काशी से ही देशवासियों को 6,612 करोड़ की 23 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन से रोजगार, आवास, विमानन जैसी कई सुविधाओं का लोकार्पण करके जनता को समर्पित की है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की नींव भी रखी है। वह आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को आमजन के लिए लोकार्पित करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम से लोगों को संबोधित किया।
पीएम मोदी से पहले पहुंचे सीएम योगी
बता दें कि पीएम के आगमन से पहले सीएम योगी पहुंचे वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।