हरियाणा में स्कूल के गेट पर फायरिंग के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, 2 आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा प्रदेश में बहादुरगढ़ पुलिस ने स्कूल के बाहर फायरिंग मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज में मिले चेहरे को एआई का प्रयोग करते हुए फेसबुक व अन्य इंटरनेट मीडिया माध्यमों से तलाशी शुरू की।
इसके बाद पुलिस ने तत्परता से फेसबुक आईडी से पहचान के आधार पर एक आरोपी को पकड़ा गया है। इसकी पहचान नाम सतेंद्र है। फेसबुक पर उसकी आईडी जतिन के नाम बताइ्र जा रही थी। पत्नी के साथ छेड़छाड़ के विरोध में नशे में धुत होकर उसने फायरिंग की थी।
उसे नहीं पता था कि हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ सीटू का स्कूल कौन सा है। वह योगेश के स्कूल पर ही फायरिंग कर डर व दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने पहुंचा था। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासा होने की संभावना है।
