ग्राम बाबा भूमणशाह, संगर सरिस्ता सिरसा में बाबा भूमणशाह के महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियां शुरू
mahendra india news, new delhi
सिरसा। मुख्य धाम बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह, संगर सरिस्ता (सिरसा) में उदासीन संत बाबा भूमण शाह जी महाराज के 278वें महापरिनिर्वाण दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। डेरे के श्रद्धालु सफाई व्यवस्था व अन्य सेवा कार्यों में लगे हुए हैंै। महापरिनिर्वाण दिवस पर 22 दिसंबर को गोकथा का शुभारंभ सुबह 11 बजे मुख्य धाम बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे।
गोकथा का वाचन प्रेमानंद महाराज (वृंदावन धाम वाले) अपनी मधुर वाणी से करेंगे और गोकथा प्रतिदिन प्रात. 11 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित होगी। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर लंगर व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, दरबार व्यवस्था, लाइट-पानी व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा, वीआईपी, श्रद्धालुओं के रहने व ठहरने की उचित व्यवस्था होगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को श्री अखंड पाठ का शुभारंभ होगा, इसके अलावा फ्री चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे।
उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह के जन्मोत्सव पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम, खेल उत्सव, रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाबा ब्रह्मदास महाराज करेंगे। इसके अलावा सांय को शबद कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।
महापरिनिर्वाण दिवस पर 27 दिसम्बर 2025 को सुबह श्री श्रीअखण्ड पाठ का भोग डाला जाएग, इसके अलावा शबद कीर्तन व देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। महापरिनिर्वाण दिवस में देश-विदेश से साधु-संत भी शामिल होंगे।
