नाथूसरी चौपटा से जयपुर व चंडीगढ़ के लिए सुबह के समय निजी बस सेवा शुरू
| Dec 13, 2025, 06:27 IST
mahendra india news, new delhi
सिरसा जिला के नाथूसरी चौपटा से जयपुर व चंडीगढ़ के लिए सुबह के समय निजी बस सेवा शुरू हो गई है। इससे चौपटा क्षेत्र वासियों को जयपुर व चंडीगढ़ जाने में फायदा मिलेगा। सोनी बस सेवा सर्विस के संचालक कुलदीप सोनी ने बताया कि सिरसा से जयपुर के लिए चौपटा से सुबह 4 बजे रोजाना बस जाएगी। जो नोहर, तारानगर, चुरू, फतेहपुर, सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी।
चंडीगढ़ के लिए सुबह 3 बजे चलेगी बस
कुलदीप सोनी ने बताया कि चंडीगढ़ के लिए चौपटा से सुबह 3 बजे प्रतिदिन बस जाएगी। यह बस चौपटा से वाया फतेहाबाद होते हुए चंडीगढ़ जाएगी। इस बस का किराया मात्र 450 रुपये हैं।
