सीडीएलयू SIRSA में प्रो. अनु शुक्ला को डीन, इंटरनेशनल रिलेशन एंड फॉरेन अफेयर्स का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा
Jul 25, 2025, 13:15 IST
| 
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने अंग्रेज़ी एवं विदेशी भाषाएँ विभाग की प्रो. अनु शुक्ला को डीन, इंटरनेशनल रिलेशन एंड फॉरेन अफेयर्स का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह कार्यभार उन्हें तुरंत प्रभाव से, आगामी आदेशों तक उनके मूल कार्यों के साथ-साथ सौंपा गया है।
प्रोफेसर शुक्ला के पास यह कार्यभार पहले भी था और उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप सीडीएलयू में पहली बार 12 विदेशी पीएचडी शोधार्थी पंजीकृत हुए थे।
प्रो. अनु शुक्ला 24 अगस्त 2007 से विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह इलाहाबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालय में 30 मार्च 1996 से अंग्रेज़ी की रीडर के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें शिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभव का 29 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
प्रो. अनु शुक्ला 24 अगस्त 2007 से विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह इलाहाबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के अधीनस्थ महाविद्यालय में 30 मार्च 1996 से अंग्रेज़ी की रीडर के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें शिक्षण एवं प्रशासनिक अनुभव का 29 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
सीडीएलयू SIRSA में उन्होंने अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष, डीन ऑफ रिसर्च, डीन ऑफ ऐकडेमिक अफेयर्स, फर्स्ट अपीलट अथॉरिटी, डीन मानविकी संकाय, महिला शिकायत समिति की संयोजक, मुख्य अनुशासन अधिकारी एवं कार्यवाहक कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया है। इसके अतिरिक्त, वह विश्वविद्यालय के मल्टीडिसीप्लीनरी रिसर्च जर्नल, एक्लेक्टिक एक्सप्लोरेशन की फॉउन्डिंग चीफ एडिटर भी रही हैं।