CDLU SIRSA में प्रो. विक्रम सिंह को डीन रिसर्च को अतिरिक्त कार्यभार
mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों को ओर अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार द्वारा कुछ वरिष्ठ शिक्षकों को अतिरिक्त दायित्व सौंपे गए हैं।
इस क्रम में प्रो. विक्रम सिंह को डीन रिसर्च को अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार प्रो. एम.के. किदवई को डीन, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज (यूएसजीएस) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्रो. पंकज शर्मा को निदेशक, सेंटर फॉर इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (सीईटी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने सभी प्राध्यापकों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके अनुभव, कार्यकुशलता और नेतृत्व से संबंधित विभागों एवं केंद्रों के कार्यों को नई दिशा एवं गति प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि प्रो. पंकज शर्मा वर्तमान में मानविकी संकाय के डीन, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग के अध्यक्ष तथा प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। प्रो. पंकज शर्मा को कुलपति के तकनीकी सलाहकार का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा हुआ है। प्रो. पंकज शर्मा को अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य के शिक्षण और शोध का 28 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे वर्ष 1996 से स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्यापन कर रहे हैं तथा वर्ष 2013 से प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वे विवेकानंद पुस्तकालय के प्रभारी, डायरेक्टर कम्युनिटी रिलेशन्स तथा आईक्यूएसी निदेशक जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
प्रो. विक्रम सिंह पिछले दो दशकों से अधिक समय से चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा से जुड़े हुए हैं तथा वे विभिन्न विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक परिषद एवं कार्यकारी परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।शक से अधिक समय से सीडीएलयू के साथ एसोसिएटेड हैं और अनेक विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक परिषद व कार्यकारी परिषद के सदस्य रह चुके हैं। प्रो. एम के किदवई वर्तमान में ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग व बॉटनी विभाग के अध्यक्ष है। ये यूकोप के निदेशक भी है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुशील कुमार, प्रो. राजकुमार सलार, प्रो. राज कुमार, डॉ मंजू नेहरा उपस्थित थे।
