home page

SIRSA चतरगढ़ पट्टी में नव वर्ष की पूर्व संध्यां पर कार्यक्रम आयोजित

 | 
Program organized on New Year's Eve in Chatargarh Patti

mahendra india news, new delhi
हमारी वाणी हमारे व्यक्तित्व का दर्पण होती हैं जैसा मन वैसी वाणी मधुर सम्बन्धों को जोड़ते हैं और कठोर वाणी दूरी बढ़ा देती हैं। इसलिए सोच-समझकर बोले] ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने स्थानीय चतरगढ़ पट्टी में नव वर्ष की पूर्व संध्यां पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि हमारी वाणी में वह शक्ति है जो किसी को भी अपना बना सकती हैं या अपने को भी पराया बना सकती हैं। श्री साहुवाला ने कहा कि वाणी में संयम ही सच्चा बल हैं सुन्दर मुखड़ा भी समयानुसार बूढ़ा हो जाता हैं शक्तिशाली शरीर भी एक दिन ढल जाता हैं। मनोनयन और पद भी एक दिन समाप्त हो जाता हैं लेकिन एक अच्छा मनुष्य हमेशा ही अच्छा रहता हैं। उन्होंने कहा कि कठिनाई सदा श्रेष्ठ लोगों के भाग में आती हैं क्योंकि वह लोग ही उसे अच्छे प्रकार से संपादन करने की क्षमता रखते हैं अपनी ईच्छाएं मारकर लोगों की इच्छा कभी मत पूरी कीजिए क्योंकि लोगों की ईच्छाएं कभी पूरी नही होती।


उन्होने कहा कि जीवन में सभी को बोलना आता हैं, किसी की वाणी बोलती हैं, किसी की नियत बोलती हैं] किसी का पैसा बोलता हैं, किसी का पद बोलता हैं। परन्तु जीवन के अंत में सिर्फ हमारा कर्म बोलता हैं। इससे पूर्व सैन्टर की संचालिका मैडम रचना ने कार्यक्रम के मुख्यातिथी प्रेम चन्द गोयल] अध्यक्ष जनपद 3090 के पूर्व रीजन चैयरमैन रवि अरोड़ा]सीमा मोंगा एवं स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया और उनका वहां पहुंचने पर उनका धन्यवाद किया।

WhatsApp Group Join Now


इस अवसर पर बच्चों ने मेहन्दी के चित्र बनाए] एकल नृत्य एवं समूह नृत्य किया तथा नशे से दूर रहने का संकल्प किया। इस अवसर पर मुख्यातिथी प्रेम चन्द गोयल] अध्यक्ष जनपद 3090 के पूर्व रीजन चैयरमैन रवि अरोड़ा] सीमा मोंगा एवं स्वामी रमेश साहुवाला को गोल्ड मैडल पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया तथा जिन बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिमरन]सपना] बलविन्द्र कौर] सीमा मोंगा] तेजस साहुवाला] प्रणव साहुवाला] दीपिका] स्नेह]दीप एवं अन्य उपस्थित थे।