home page

किसान दिवस पर प्रगतिशील किसान विरेंद्र सहू होंगे सम्मानित, विरेंद्र सहु ने छ साल पहले बेटी के नाम से शुरू की वर्णिका सहू फ्रूट नर्सरी

 | 
Progressive farmer Virendra Sahu will be honored on Farmer's Day, Virendra Sahu started Varnika Sahu Fruit Nursery in the name of his daughter six years ago
mahendra india news, new delhi 

सिरसा जिले के गांव गिगोरानी के किसान नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन विरेंद्र सहू ने बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सारे देश में रोशन हो चुके हैं। इसी को लेकर विरेंद्र सहु सोमवार को किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में सम्मानित गिए जाएंगे। बागवानी के क्षेत्र में कई ख़िताब अपने नाम कर चुके किसान वीरेंद्र सहु द्वारा बेटी के नाम से शुरू की गई  वर्णिका सहू फ्रूट नर्सरी गिगोरानी को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से टू स्टार रैंकिंग भी मिल चुकी है. भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होने के कारण अब इस नर्सरी से तैयार पोधे खरीदने पर किसानों को पूरा अनुदान मिलेगा.

NEWS

 

20 वर्ष पहले शुरू की बागवानी
आपको बता दें कि MA हिंदी पास किसान वीरेंद्र सहु ने बताया की अपने घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए साल 2003-04  में  22 एकड़ भूमि में किन्नू का बाग लगाया व 8 एकड़ में आग्रेनिक अमरूद लगाए। इससे परंपरागत कृषि के साथ अतिरिक्त आमदनी शुरू हो गई। जिसमें अपने मां बाप का पूरा सहयोग मिला। इसी के साथ साथ कृषि विभाग से डॉ लक्ष्यवीर बैनीवाल व डीएचओ सतवीर शर्मा की पे्ररणा से परंरागत खेती के साथ साथ सीजन के मुताबिक विरेंद्र सहू द्वारा अपने खेत में इजराइली विधि से लगाए गए तरबूज व खरबूजा को क्षेत्र के लोग काफी पसंद करते हैं। इस कमाई के साथ साथ किसान विरेंद्र सहू ने सीडलैस किन्नू व मोसमी, माल्टा व नींबू के पौधे तैयार कर बेचने से कमाई का दायरा भी बढा़ लिया है।  वर्णिका सहू फ्रूट नर्सरी गिगोरानी में तैयार उच्च क्वालिटी के शीड्लैस किन्नू, रेड ब्लड माल्टा, अर्ली गोल्ड माल्टा, कागजी नीम्बू, मौसम्बी, अमरुद, हिसार सफेदा, ताइवान पिंक, हिसार सुरमा सहित कई किस्मों के पौधों को देश के लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 

CVCV

महामहिम राज्यपाल बंगारू दतात्रेय ने नर्सरी में तैयार पौधों की सराहना की
कुछ अलग से हटकर कुछ करने के जज्बे ने राजनीति व समाजसेवा के साथ साथ विरेंद्र सहू को हरियाणा, राजस्थान सहित देश में अलग पहचान भी दिलवाई। आधुनिक खेती, राजनीति व समाजसेवा के जज्बे के साथ  किसानों के लिए प्रेरणा बन गया।  इसी की बदौलत प्रगतिशील किसान वीरेंद्र सहू को चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित कृषि मेले में प्रोग्रेसिव फार्मर एंड हाईटेक नर्सरी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया.  वीरेंद्र सहू को यह पुरस्कार दूसरी बार मिला । पुरस्कार के लिए सिरसा जिले से एकमात्र किसान वीरेंद्र सहू का चयन किया गया । वीरेंद्र सहू द्वारा वर्णिका फ्रूट नर्सरी में तैयार पौधे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और दिल्ली के किसान लेने के लिए आते हैं। अब राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा वर्णिका सहू फ्रूट नर्सरी गिगोरानी को थ्री स्टार रैकिंग दी गई है. इससे अब नर्सरी में तैयार पौधों को खरीदने पर किसानों को पूरा अनुदान मिलेगा. पिछले दिनों सिरसा दौरे के दौरान हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंगारू दतात्रेय ने नर्सरी में तैयार पौधों की सराहना की.  

WhatsApp Group Join Now

 

FDFDS

सिंचाई ड्रिप सिस्टम द्वारा की जाती है
प्रगतिशील किसान विरेंद्र सहू ने बताया कि सरकार के सहयोग से उसने खेत में एक पानी की डिग्गी भी बना ली है। उस डिग्गी में पानी इक्टठा करके रखता है जब भी सिचांई की जरूरत होती है, तभी किन्नू के पौधों व फसलों मे सिंचाई कर लेता है।  किन्नू के पौधों में जल्दी सिंचाई की जरूरत नहीं होती। वह सिंचाई ड्रिप सिस्टम द्वारा की जाती है , जिससे पानी व ,खाद व दवाई सीधे  पौधों  को मिल जाती है। तथा पानी बेकार नहीं जाता। 

--------------------------------
तरबूज व खरबूजे को भी मिलती है सराहना
प्रगतिशील किसान विरेंद्र सहू ने बताया कि इजराइली विधि से मलिंयग पर ताईवान कम्पनी के खरबूजा व तरबूज की बेलों पर लगे हुए खरबूजा व तरबूज को खरीदने की  तरफ काफी रूझान है। उन्होने बताया कि इस विधि से खरबूजा व तरबूज लगाने से मात्र 90 दिनो में प्रति एकड़ के हिसाब से 2 से ढाई  लाख रूपये की कमाई हो जाती है। उन्होंने  बताया कि वह सब्जियां अपने खेत में ही उगाता है कभी भी बाजार से नहीं लाता। मौसम के अनुसार बैंगन, घीया, तोरी, टमाटर, लहसून, प्याज, गाजर इत्यादि उगा लेता है और ताजी सब्जी ही बनाता है। प्रगतिशील किसान वीरेंद्र सहू वर्तमान में पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए समृद्धि नामक मुहिम चला रखी है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में बच्चों को मुफ्त फलदार व छायादार पौधे देकर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।