रेलवे विभाग ने इन स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में किया विस्तार, यात्रियों को मिलेगा फायदा

 | 
 रेलवे विभाग ने इन स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में किया विस्तार, यात्रियों को मिलेगा फायदा
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाया गया है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक एवं साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओ की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक 

1. ट्रेन संख्या 09007/09008, वलसाड-भिवानी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में  वलसाड से दिनांक 01 अगस्त 24 से 29 अगस्त 24 तक (05 ट्रिप) एवं भिवानी से दिनांक 02 अगस्त 24 से 30 अगस्त 24  तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 

2. ट्रेन संख्या 09425/09426, साबरमती-हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में साबरमती से दिनांक 02 अगस्त 24 से 29 नवंबर 24 तक (35 ट्रिप) एवं हरिद्वार से दिनांक 03 अगस्त 24 से 30 नवंबर 24 तक (35 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 

नोट:-  उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।
 

News Hub