Railway News : 03 जोडी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 07115/07116, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हैदराबाद से 04.10.24 से 27.12.24 (13 ट्रिप) तक एवं जयपुर से दिनांक 06.10.24 से 29.12.24 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
2. गाडी संख्या 07053/07054, काचीगुडा-लालगढ-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में काचीगुडा से दिनांक 05.10.24 से 28.12.24 (13 ट्रिप) तक एवं लालगढ से दिनांक 08.10.24 से 31.12.24 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
3. गाडी संख्या 07055/07056, काचीगुडा-हिसार- काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में काचीगुडा से दिनांक 03.10.24 से 26.12.24 (13 ट्रिप) तक एवं हिसार से दिनांक 06.10.24 से 29.12.24 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।
नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।