home page

HARYANA के रेलवे यात्रियों को एक और लंबी दूरी की ट्रेन का तोहफा मिला, खाटू श्याम धाम समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

 | 
हरियाणा के रेलवे यात्रियों को एक और लंबी दूरी की ट्रेन का तोहफा मिला, खाटू श्याम धाम समेत इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Mahendra india news, new delhi
रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर अनेक फैसले लिए जा रहे है। जिससे यात्रियों को भी बड़ा फायदा मिल रहा है। अब इसी कड़ी में हरियाणा के रेल यात्रियों को तोहफा दिया है। हरियाणा में एक और लंबी दूरी की ट्रेन का तोहफा मिला है। इसी के साथ ही इस ट्रेन से बाबा खाटू श्याम धाम जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 05097, टनकपुर- दौराई त्रि- साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 29 नवंबर तक (27 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुंचेगी।


जानकारी के अनुसार इसी प्रकार ट्रेन नंबर 05098, दौराई- टनकपुर त्रि- साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा एक अक्टूबर से 30 नवंबर तक (27 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 16:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

हरियाणा में इन स्टेशनों पर ठहराव
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह रेलसेवा बीच रास्ते खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी, 07 द्वितीय शयनयान, 05 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों समेत कुल 18 डिब्बे होगे। उन्होंने बताया कि रींगस स्टेशन पर ठहराव से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इस ट्रेन का विशेष फायदा मिलेगा।