home page

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में दी ये सुविधा, देखे लिस्ट

 | 
Railways has provided these facilities in these trains for the convenience of passengers, see the list
mahendra india news, new delhi

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 04 जेाडी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी, 04 जोडी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार- 

1.    गाडी संख्या 14662/14661, जम्मूतवी-बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा में जम्मूतवी से दिनांक 13.12.25 से 15.12.25 तक एवं बाडमेर से दिनांक 16.12.25 से 18.12.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2.    गाडी संख्या 20498/20497, फिरोजपुर कैंट-रामेश्वरम-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा में फिरोजपुर कैंट से दिनांक 13.12.25 को एवं रामेश्वरम से दिनांक 16.12.25 को 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3.    गाडी संख्या 22471/22472, लालगढ-दिल्ली सराय-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से दिनांक 16.12.25 से 31.12.25 तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक 18.12.25 से 02.01.26 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now

4.    गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 16.12.25 से 31.12.25 तक एवं उदयपुर सिटी से दिनांक 17.12.25 से 01.01.26 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।