home page

राजेंद्रा इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, एमपीएचडब्ल्यू फाइनल वर्ष के परिणामों में जिले के पहले तीन स्थान कब्जाए

 | 
Rajendra Institute students hoisted the flag, secured the first three positions in the district in the MPHW final year results
mahendra india news, new delhi
 पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक द्वारा एमपीएचडब्ल्यू फाइनल वर्ष के परीक्षा परिणामों में हर बार की तरह राजेंद्रा इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में टॉप स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। संस्थान के चेयरमैन एनके गुप्ता व सचिव पुलकित गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि राजेंद्रा इंस्टिट्यूट के छात्र हरप्रीत सिंह ने ने 600 अंकों में से 437 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार नवदीप ने 600 में से 435 अंक के साथ दूसरा व जसनदीप सिंह ने 600 में से 430 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। चेयरमैन एनके गुप्ता ने कहा कि तीनों विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि अर्जित की है, जिससे संस्थान, शिक्षकों एवं अभिभावकों में खुशी और गर्व है। चेयरमैन एन.के. गुप्ता एवं सचिव पुलकित गुप्ता ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम उनकी मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है तथा राजेंद्रा इंस्टिट्यूट भविष्य में भी उत्कृष्ट परिणामों की परंपरा बनाए रखेगा।
उधर, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. संजीव कालरा, संस्थान की काउंसलर एकता कालरा व स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या कुलविंद्र कौर ने भी उपरोक्त विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। 
--