home page

जन स्वास्थ्य विभाग की पीडब्ल्यूडी कर्मचारी यूनियन के रमेश कुमार सर्वसम्मति से बने ब्रांच प्रधान

 | 
Ramesh Kumar of PWD Employees Union of Public Health Department unanimously became the branch head

mahendra india news, new delhi
जन स्वास्थ्य विभाग की पीडब्ल्यूडी कर्मचारी यूनियन-41 नंबर हेड ऑफिस चरखी दादरी की सिरसा ब्रांच के 15वें त्रि वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। चुनाव की प्रक्रिया को प्रांतीय राज्य सचिव रघुवीर और  प्रेस सचिव विनोद कुमार, जिला प्रधान मनमोहन, राजेश सचिव, हेमराज ने सर्व सम्मति से संपन्न किया। ब्रांच प्रधान रमेश कुमार और ब्रांच सचिव भूपेंद्र कुमार, ब्रांच कोषाध्यक्ष रोहतास कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया।

चुने गए पदाधिकारी ने संगठन और कर्मचारियों के मान-सम्मान को कायम रखने की शपथ ली और कहा कि अधिकारियों और उनके हितों को सुरक्षित रखा जाएगा। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ साथी  भीष्म बैनीवाल, रूपिंदर चौधरी, दीपक वर्मा, पवन पारीक, रवि गोयल, बलवंत, अमन, संदीप सिहाग, कुलदीप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।