रामनगरिया शिवपुरी कल्याण भूमि का होगा कल्याण, श्मशान भूमि सुधार एवं जीर्णोद्वार के कार्य को आगे बढ़ा रहे गोबिंद कांडा
mahendra india news, new delhi
सिरसा की नटार रोड स्थित मुख्य शिवपुरी के नवनिर्माण के बाद अब वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने सिरसा के अन्य मोक्ष धामों के जीर्णाेद्धार की जिम्मेवारी संभाली है। विशेष रूप से सिरसा के ग्रामीण इलाकों के मोक्ष धाम के नवीनीकरण का अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में आज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने रामनगरिया स्थित शिवपुरी के जीर्णोंद्धार के कार्य का आगाज किया।
मोक्ष धाम की चारदीवारी, बेंच लगाने, शैड निर्माण के कार्य का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप व क्षेत्र के नगर पार्षद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने मोक्षधाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। सबसे पहले जीर्णोद्धार कार्य का नींव पत्थर रखा। गोबिंद कांडा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से करीब 20 लाख रूपये की लागत से मोक्षधाम की चारदीवारी बनवाई जाएगी। साथ ही तीन अलग-अलग शेड बनवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मोक्षधाम का मुख्य द्वार पूर्व मंत्री गोपाल कांडा द्वारा निजी कोष से तैयार करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त मोक्षधाम के नवनिर्माण में अगर 20 लाख से अधिक राशि खर्च होती है तो वह भी पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की ओर से वहन की जाएगी।
इस मौके पर रामनगरिया क्षेत्र के लोगों ने धर्मशाला निर्माण की मांग रखी। जिस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि धर्मशाला का निर्माण श्री बाबा तारा जी के नाम से करवाया जाएगा। इसके निर्माण पर चाहे एक करोड़ की लागत आए या इससे अधिक पूरा खर्चा श्री बाबा तारा चैरिटेबल ट्रस्ट वहन करेगा। मोक्षधाम तक आने वाले मार्ग का निर्माण सरकारी तौर पर करवाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों ने पेयजल लाइन बदलने व सड़कों के निर्माण की मांग रखी। गोबिंद कांडा ने कहा कि यह सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे।
कार्यक्रम में मौजूद चेयरमैन वीर शांति स्वरूप ने कहा कि सिरसा में काफी विकास कार्यों के टेंडर हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की विकास की सोच के साथ सोच मिलाते हुए विकास कार्यों को गति दी जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने पहले ही सिरसा शिवपुरी का बेहतरीन नवनिर्माण करवाया है। अब रामनगरिया सहित अन्य मोक्षधाम भी विकसित किए जाएंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के साथ प्रेम सैनी, नरेन्द्र ठाकर, सुभाष सैनी, राजेन्द्र सैनी, शंकर लाल सैनी, संत लाल सैनी, महेन्द्र नायक, रितेश सैनी, जसबीर भुल्लर, त्रिलोक चंद, दीपक ठाकर, हरी प्रकाश शर्मा, इंद्रोश गुर्जर, संत लाल सैनी, प्रेम सैनी, सुशील शर्मा, सुदेश पचार, सुरेन्द्र महेरिया, सहित अन्य मौजूद थे।
