सिरसा जिला के किसानों का बैंक लंबित शिकायतों का डाटा पोर्टल पर करें दर्ज : डा. सुखदेव सिंह
Register the data of pending complaints of farmers of Sirsa district on the bank portal: Dr. Sukhdev Singh

भारत सरकार द्वारा 14 जून तक विंडो खोली गई है, जिसके तहत संबंधित बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों के समन्वय से लंबित किसानों का डेटा एनसीआईपी पोर्टल पर अपलोड करें। इसके लिए
हरियाणा में सिरसा जिला के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग उपनिदेशक डा. सुखदेव सिंह ने निर्देश जारी किए हैं।
हरियाणा में सिरसा जिला के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग उपनिदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2024 सीजन में जिन किसानों की प्रीमियम राशि समय पर संबंधित बैंकों द्वारा काटकर बीमा कंपनियों को भेजी गई थी, लेकिन किसी तकनीकी कारणवश उनका डेटा नेशनल क्रोप इंश्योरेंस पोर्टल (एनसीआईपी) पर दर्ज नहीं हो सका था। अधिक जानकारी हेतू बीमा कंपनी के जिला कोर्डिनेटर विकास कुमार से संपर्क कर सकते है।