home page

हरियाणाा के सरकारी व निजी स्कूलों के छात्रों के लिए राहत भरी न्यूज, शिक्षा विभाग ने कर दी मौज

 | 
Relief news for government and private schools in Haryana, Education Department has made things fun
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह के समय ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। इससे स्कूल जाने वाले छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। वैसे देखे तो सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए जनवरी का महीना राहत भरा रहने वाला है।

ठंड और धुंध के कारण बदलते मौसम को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शीतकालीन अवकाश का ऐलान पहले से ही किया हुआ है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में कल वीरवार यानि एक जनवरी से 2026 से 15 जनवरी 2026 तक विंटर वेकेशन रहेगा। 

 पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरा है, जिससे शीतलहर और ठंड काफी बढ़ गई है। शीतकालीन अवकाश के बाद यानि 16 जनवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि जनवरी माह के अंदर में केवल विंटर वेकेशन ही नहीं, बल्कि इसके अलावा भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं, जिससे छात्रों को इस महीने पढ़ाई के साथ-साथ आराम का अच्छा मौका मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now

जानकारी के अनुसार बता दें कि जनवरी में 18 और 25 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा, वहीं 23 जनवरी को छोटूराम जयंती और बसंत पंचमी के मौके पर अवकाश रहेगा। इसी के साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी और 27 जनवरी को प्रतिपूरक अवकाश घोषित किया गया है। इस तरह जनवरी का माह छात्रों के लिए छुट्टियों से भरपूर रहने वाला है।


हरियाणा में सिरसा जिला की जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साई ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा।