home page

हरियाणा होमगार्ड जवानों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने बारे सरकार को भेजा स्मरण पत्र: चंद्रपाल तंवर

 | 
Reminder sent to the government regarding giving 58 percent dearness allowance to Haryana Home Guard jawans: Chandrapal Tanwar

mahendra india news, new delhi
ऑल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रपाल तंवर ने हरियाणा होमगार्ड के जवानों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने संबंधी एक स्मरण पत्र प्रदेश केमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजा है। उन्होंने बताया कि अनेक बार जवानों की समस्याओं संबंधी ज्ञापन सरकार व संबंधित विभाग को भेजे गए हंै, जिनमें से कुछ ही समस्याएं हल हुई है, जबकि अनेक समस्याएं लंबित हैं।

उन्होंने बताया कि जवानों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले, ताकि 365 दिन रोजगार मिलता रहे, हटाए हुए जवानों की वापसी बिना शर्त हो, 7 वें वेतन आयोग का एरियर गृह रक्षी जवानों को जल्दी मिले, ईपीएफ  का लाभ, 58 साल के बाद 20 से 30 लाख की मांग, अबकी बार वर्दी जूते व अन्य सामान का पैसा जवानों के खाते में डाला जाए, रोस्टर प्रणाली में काफी खामियां हैं, उनको ठीक किया जाए, सभी जवानों को एक समान ड्यूटी मिले, लॉ एंड ऑर्डर में जवानों की ड्यूटी बढ़ाई जाए, हरियाणा के विभिन्न अस्पतालों,

सरकारी दफ्तर, फॉरेस्ट विभाग में जवानों को ड्यूटी दी जाए, होमगार्ड के जवानों का बस किराया माफ  किया जाए, कॉल आउट और कॉल ऑफ  दोनों जवानों को मेडिकल की सुविधा हो, जो जवान कॉल आउट या कॉल ऑफ  है, अगर वह किसी भी कारण शहीद हो जाते हैं तो उनके परिजन को नौकरी, होमगार्ड जवानों को टीए और डीए का लाभ भी दिया जाए, जिन जवानों के पास हैवी लाइसेंस है,

WhatsApp Group Join Now

उन जवानों को सरकारी नौकरी में ड्राइवर के पदों पर प्राथमिकता दी जाए यानी अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाए, जिन जवानों की ड्यूटी को 5 साल हो चुके हैं, होम गार्ड विभाग उन जवानों को पुलिस की भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाए व अतिरिक्त अंक भी पुलिस की भर्ती में उनको दिए जाएं, होमगार्ड के जवानों को 15 प्रतिशत कोटा पुलिस की भर्ती में दिया जाए। चंद्रपाल तंवर ने बताया कि इन सभी विषय पर सरकार के साथ बातचीत जारी है, सरकार कब तक इन मांगों पर संज्ञान लेती है, ये तो वो ही जाने।