पेंशनर्ज की मांगों को लेकर रिटायर्ड कर्मचारी संगठन ने बैठक में किया मंथन, चेतावनी
mahendra india news, new delhi
हरियाणा रोडवेज बस अड्डा परिसर में रिटायर्ड कर्मचारी संगठन (संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ) जिला सिरसा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष होशियार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रूप से संगठन के सदस्य अजीत सिंह संघा, राजपाल मैकेनिक, दयाल सिंह इंस्पेक्टर, बलदेव सिंह वैदवाला को 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालन जिला सचिव प्रहलाद सिंह धानिया ने किया।
जिला चेयरमैन आत्माराम सहारण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन ने बार-बार हरियाणा सरकार से रिटायर्ड कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है, जिस कारण पेंशनर्ज में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने पेंशनर्ज की मांगों बारे, जिनमें सरकार कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्ष की बजाय 11 वर्ष 8 माह करने, पेंशनर्ज का मेडिकल भत्त्ता 3 हजार रुपए प्रतिमाह करने, कैशलेस मेडिकल सुविधा
अनवरत प्रदान करने, 8वें वेतन आयोग का पूर्ण लाभ प्रदान करने, पेंशनर्ज को 65, 70, 75 व 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 5-5 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोत्त्तरी पंजाब की तर्ज पर लागू करने, एलटीसी की सुविधा पारिवारिक पेंशनर्ज को भी प्रदान करने, दिसंबर से मई तक रिटायर हुए कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देने जैसी मांगों पर सरकार तुरंत विचार करके पेंशनर्ज को राहत प्रदान करने का काम करे। अन्यथा केंद्रीय कमेटी से विचार करके आंदोल का रास्ता अपनाया जाएगा।
इस मौके पर संगठन की ओर से विजय कोचर, महेंद्र सिंह मोरीवाला, देवेंद्र बठला, बलराज सिंह बाजवा, सुरजीत सिंह खंड, दयाराम कसवां, दोनाराम, सुदंरशाम, बजरंग लाल, मलिक दित्त्ता, महावीर शर्मा, भूप सिंह, सुरेंद्र शर्मा, भगतराम, हनुमान, गोमाराम, वेदप्रकाश रोज, सुभाष बेगू आदि सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।
