सिरसा के इन गांवों में फिरनी, चौपाल और सडक़ों के निर्माण पर खर्च होंगे 1198.92 लाख रुपये, देखिए पूरी लिस्ट
हरियाणा में SIRSA के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के प्रयास से सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो के लिए सरकार ने तिजोरी को मुंह खोल दिया है। एक ओर जहां विकास कार्यो के लिए धनराशि जारी की जा रही है तो स्वीकृत कार्यो के टेंडर भी जारी कर दिए गए है। दूसरी ओर SIRSA विधानसभा क्षेत्र के गांवों में फिरनी, चौपाल और सडक़ों के निर्माण पर खर्च होंगे 1198.92 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे जिससे दो गांवों में फिरनी, 23 गांवों में चौपाल, दो एचएसएएमबी और 06 पीडब्ल्यूडी बी एंड की सडक़ों का निर्माण होगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सबका साथ सबका विकास की नीति का पालन करते हुए विकास कार्यो के लिए सरकारी तिजोरी का मुंह खोला हुआ है।
यह जानकारी देते हुए विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ BJP नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में दो गांवों की फिरनी पर 53.42 लाख, 23 गांवों में चौपाल के निर्माण पर 108.77 लाख, HSAMB की सडक़ों के निर्माण पर 65.23 लाख रुपये और पीडब्ल्यूडी बी एंड आर की छह सडक़ों के निर्माण पर 931.50 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि गांंव नारायणखेडा में फिरनी के निर्माण पर 4151000 रुपये, शेरपुरा गांव की फिरनी के निर्माण पर 1191000 रुपये, एचएसएएमबी की ओर से नटार से सलारपुर तक बनने वाली 2.13 किमी लंबी सडक़ पर 24.56 लाख, नहराना से नारायणखेडा तक 3.90 किमी लंबी सडक़ के निर्माण पर 40.67 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बतया कि पीडब्ल्यूडी बी एंड आर द्वारा एसओआरडी से ढाणी जस्साराम तक बनने वाली सडक़ के सुदृढीकरण और चौडीकरण पर 62.00 लाख रुपये, केलनियां से ओल्ड केलनियां ढाणी खोबाराम तक सडक़ के सुदृढीकरण और चौडीकरण पर 196.73 लाख रुपये, DHS रोड से अहमदपुर तक सडक़ के सुदृढीकरण और चौडीकरण पर 163.48 लाख रुपये, डीएचएस रोड से संगर सरिस्ता तक IPB सडक़ निर्माण पर 27.11 लाख रुपये, डबवाली रोड (चतरगढपट्टी) से रानियां रोड (निकट स्वामी विवेकानंद स्कूल तक) 3.56 किमी लंबी तारकोल/आईपीबी सडक़ के निर्माण पर 325.05 लाख रुपये डीएचएस रोड से नेजियाखेड़ा बाया बाजेकां तक आईपीबी सडक़ निर्माण पर 157.23 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गांव अलीमोहम्मद में एससी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख,गांव चाडीवाल और गांव चौबुुर्जा में एससी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99-4.99 लाख रुपये, गांव गदली में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.98 लाख, गांव जोधकां की SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख, गांव कुक्कडथाना में दो BC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99-4.99 लाख, गांव माखोसरानी में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख,गांव मोचीवाली में दो एससी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99-4.99 लाख, गांव मोडियाखेडा में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख, गांव नारायण खेडा में एससी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख, गांव नेजियाखेडा में एससी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख, गांव साहुवाला द्वितीय में बीसी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख, गांव शेरपुरा में एससी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.99 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सिरसा खंड विकास क्षेत्र के गांव बाजेकां में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.74 लाख रुपये,गांव कंगनपुर में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 2.8 लाख, गांव कंगनपुर में BC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 2.8 लाख, गांव रंगडीखेडा में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.21 लाख, गांव रंगडीखेडा में BC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 1.58 लाख, गांव शहीदांवाली में बीसी चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 4.74 लाख, गांव सलारपुर में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 10.26 लाख और गांव शमशाबादपट्टी में SC चौपाल की मरम्मत-जीर्णोद्धार पर 2.8 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आश्वासन दिया है कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।