home page

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन, MLA रणधीर पनिहार ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को दिखाई हरी झंडी

 | 
Run for Unity program organized on the occasion of 150th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, MLA Randhir Panihar flagged off the Run for Unity race
Mahendra india news, new delhi

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नलवा विधानसभा से विधायक रणधीर पनिहार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने स्टेडियम से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें सैकड़ों बच्चों व खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यह दौड़ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुुरु होकर भूमणशाह चौक-किसान चौक, हुडï्डा सेक्टर से हाउसिंग बोर्ड होते हुए वापिस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई। इसके अलावा डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई गई।


विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने सुदृढ़ और स्वतंत्र भारत के निर्माण तथा देश को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। अंग्रेजों द्वारा भारत छोडऩे के बाद देश में अनेक रियासतें अलग-अलग अस्तित्व में थी। उस समय सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक सच्चे शिल्पी की तरह सभी रियासतों को एकजुट कर मजबूत भारत की नींव रखी। उन्होंने अपनी दूरदर्शिता, कूटनीति और दृढ़ निश्चय से देश को एकता के सूत्र में बांधा। उनका यह कार्य सदा के लिए इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने शांतिपूर्ण और शानदार तरीके से देश को एक करने का जो कार्य किया, वह सभी भारतीयों के लिए प्रेरणादायक है। आज हम सभी उन्हें नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं।


उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह हमें एकजुट होकर देश की रक्षा और सेवा करने का संदेश देती है। यह कार्यक्रम हमें अनुशासन, देशभक्ति और एकता की भावना सिखाता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर नशे से दूर रहें, खेलों और रचनात्मक गतिविधियों की ओर अग्रसर हों तथा देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, देशप्रेम और एकता से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। आज उनके आदर्श और विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं, और हमें उनके मार्ग पर चलकर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला खेल अधिकारी जगदीप, नगर परिषद सिरसा के चेयरमैन शांति स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महासचिव हनुमान कुंड्डïु, वरिष्ठï भाजपा नेता भूपेश मेहता, युवा भाजपा नेता अमन चोपड़ा, पार्षद सुमन शर्मा, सागर केहरवाला, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुखविंद्र सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।