home page

विद्यार्थियों के लिए संस्कृत भाषा वरदान की तरह है और इसमें रोजगार के अनेक अवसर है : बंसल

 | 
 विद्यार्थियों के लिए संस्कृत भाषा वरदान की तरह है और इसमें रोजगार के अनेक अवसर है : बंसल 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत सप्ताह महोत्सव के दौरान शुक्रवार को यज्ञ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान की भूमिका में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कुलसचिव डॉ राजेश ने यज्ञ के महत्व और शांति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं की समृद्धि और एकता के संदेश के रूप में यह आयोजन युवाओं में अच्छे संस्कार को जन्म देगा। विद्यार्थियों के लिए संस्कृत का महत्व बताते हुए कुलसचिव ने कहा कि शिक्षण संस्थानों एवं विद्यार्थियों के लिए संस्कृत भाषा वरदान की तरह है और इसमें रोजगार के अनेक अवसर है।


 विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने संस्कृत विभाग को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ रविंदर ढिल्लों ने मुख्य अतिथि तथा सभी मेहमानों का स्वागत किया तथा कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में इस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। विभाग की प्राध्यापिका कोमल तथा सीमा ने बड़े ही बेहतरीन ढंग से यज्ञ का संचालन किया जबकि विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राकेश ने सभी का धन्यवाद किया। 

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, विभाग के शिक्षकगण  तथा गैर-शिक्षकगण सहित विद्यार्थियों ने हवन में आहुति डाली। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में निरंतर चल रहे संस्कृतसप्ताहोत्सव 2024 पर हस्ताक्षराभियान को आयोजन किया गया जिसमें संस्कृत ज्ञान की भाषा होने का संदेश दिया गया।  

WhatsApp Group Join Now