सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा हाइब्रिड धान के बीजों पर खरीद से 25 गुना ज्यादा किसानों से वसूला जा रहा है पैसा: लखविंदर सिंह औलख
mahendra india news, new delhi
BKE प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने गांव मोरीवाला में किसानों के साथ मीटिंग करते हुए बताया कि सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हाइब्रिड धान सावा 7501, सावा 7301 आदि बीज की किस्मों पर 600 रुपए प्रति किलो एमआरपी दिया गया है, किसानों से 23.89 रुपए प्रति किलो खरीदा गया धान 25 गुना रेटों में बीज के रूप में किसानों को बेचकर उन्हें लूटा जा रहा है।
इतना ही नहीं कंपनी के कई डीलर एमआरपी से भी ऊपर ब्लैक में धान की इन किस्मों को बेचते हैं। उपरोक्त कंपनी ने पिछले साल हरियाणा में 108 करोड़ रुपए के लगभग 1800 एमटी हाइब्रिड धान का बीज बेचा, लेकिन किसानों की धान की फसल सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी पर भी नहीं बिकती है अगर एमएसपी पर भी बिकी हुई मान ली जाए तो 1800 एमटी धान की कीमत 4 करोड़ 30 लाख बनती है, जोकि कंपनी ने 108 करोड़ में बीज के रूप में बेची।
BKE प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि मांग पत्र के माध्यम से हरियाणा सरकार अपील की है कि वह बीज कंपनियों की एमआरपी को लेकर मनमर्जी पर अंकुश लगाए, किसानों के साथ होने वाली लूट व कालाबाजारी को रोकने के लिए सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड व अन्य बीज कंपनियों द्वारा निर्मित हाइब्रिड धान के बीजों को कोऑपरेटिव सोसाइटी व सरकारी बीज बिक्री केंद्रों पर बेचा जाए। इसके लिए सरकार सवाना सीड्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा किसानों के साथ की जाने वाली लूट व कालाबाजारी को रोकने के लिए मॉनिटरिंग कमेटी का गठन करे, ताकि भविष्य में ऐसी कंपनियों की लूट से किसानों को बचाया जा सके।
इस मौके पर गुरप्रीत सिंह संधू, अमरीक सिंह बाजवा, सरदूल सिंह भट्टी, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह बाजवा, बलदेव सिंह भट्टी, त्रिलोक सिंह खारा, राजकुमार मिस्त्री, सत्यानंद नंबरदार, बलिहार सिंह रंधावा, तारा सिंह भंगू, दिलबाग सिंह रंधावा सहित कई किसान मौजूद रहे।
