home page

सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह आयोजित, बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन को लेकर लगाई कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां

 | 
Savitribai Phule Jayanti celebrations held, workers assigned duties for BSP supremo's birthday

mahendra india news, new delhi
सिरसा। डबावाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोरीवाला स्थित रविदास मंदिर परिसर में माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के पावन अवसर पर बहुजन समाज पार्टी की मासिक बैठक का सफल एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने संगठन की मजबूती और जनसमर्थन को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में बतार मुख्य अतिथि प्रेम चन्द राठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष, बसपा, विशिष्ट अतिथि लीलू राम आशा खेड़ा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, भूषण लाल बरोड़, जिला प्रभारी बसपा, रामधन चौटाला जी दृ जिला अध्यक्षए बसपा सिरसा ने शिरकत की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधन चौटाला ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और बहन मायावती द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर ही बहुजन समाज अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर सकता है। शिक्षा, समानता, सामाजिक न्याय और राजनीतिक हिस्सेदारी की मशाल ही बहुजन मिशन मूवमेंट की आधारशिला है।

उन्होंने कहा कि आज देश में संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं और सांप्रदायिक एवं विभाजनकारी ताकतें समाज को बांटने का काम कर रही हैं। ऐसे समय में बहुजन समाज को जाति-धर्म से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा और बहुजन मिशन मूवमेंट को मजबूती देनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा स्थापित और बहन मायावती के नेतृत्व में संचालित वह एकमात्र राजनीतिक मंच है, जो बाबा साहेब अंबेडकर के संवैधानिक सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

WhatsApp Group Join Now

बैठक में 15 जनवरी 2026 को बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में कमला भवन, भिवानी (HARYANA) में भव्य रूप से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बहुजन समाज की एकता, संघर्ष और सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के सभी ज़ोन, जिलों,, विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन एवं बहुजन समाज के प्रबुद्धजन भारी संख्या में भाग लेंगे। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे गांव-गांव संपर्क अभियान तेज कर अधिक से अधिक बहुजन समाज को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल करें।

कार्यक्रम में डबावाली विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र सिंह रत्ताखेड़ा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सतनाम सिंह उपाध्यक्ष डबावाली (पन्नीवाला मोरिकां), सतपाल सिंह प्रभारी डबावाली, प्रीतपाल सिंह महासचिव डबावाली,  छोटूराम गंगा, बीवीएफ राजपाल चौटाला, बुल्लेशाह प्रभारी रानियां विधानसभा, जिलाध्यक्ष रामधन चौटाला उपस्थित थे।