राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए स्काऊड एवं गाइड दल कर्नाटक के लिए रवाना
mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता शिविर कर्नाटक के मुडाविदरे जिले में 22 से 26 जनवरी 2026 आयोजित किया जाएगा। हरियाणा स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में जिला सिरसा से 16 स्काउट एवं गाइड मंगलवार को रवाना हुए। इस अवसर पर डीओसी डा. इन्द्र सैन, सचिव डा. सुखदेव सिंह ढिल्लों, गर्ल गाइड डीओसी उषा गुप्ता, जीएमएस सहारनी के हैड मास्टर सुशील पुरी, पवन निराणिया, जीएसएसएस गुडिया खेड़ा के प्रिंसिपल उमेद सिंह ढाका,
डीपी सुधीर कोशिक, जीएसएसएस मोडिया खेड़ा क्लस्टर हेड सुमन रोहित सिद्धू, जीएमएस चौबुर्जा एचएम संजय दहिया ने राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए रवाना हुए दल को शुभकामनाएं दी। इस दल की अगुवाई अजय भाटी (डीटीसी) , जीएमएस चौबुर्जा से स्काउट मास्टर आनंद प्रकाश कारगवाल (पीटीआई), मुकेश कुमार (एसएम), जीजीएमएस गुडिया खेड़ा से (एसएम) दुली चन्द, गाइड कैप्टन विमल कुमारी, (जीसी) कुमारी डिम्पल ने की।
