home page

डेरा सच्चा सौदा में आत्मनिर्भर मुहिम, सेफ व साथी मुहिम के तहत जरूरतमंदों की सहायता

 | 
Self-reliant campaign in Dera Sacha Sauda, ​​help to the needy under Safe and Saathi campaign
mahendra india news, new delhi
 डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का जीवन मानवता, समाज और सृष्टि की निस्वार्थ सेवा को समर्पित है। पावन एमएसजी अवतार माह की खुशियों के अवसर पर भी पूज्य गुरु जी की ओर से निरंतर जरूरतमंदों के कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी मुहिमों के अंतर्गत जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की गई।
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां सृष्टि की भलाई से जुड़े हर कार्य को पहले स्वयं करते हैं, तत्पश्चात उनके पावन मार्गदर्शन व प्रेरणा से साध-संगत इन कार्यों को आगे बढ़ाती है। इसी प्रेरणा के फलस्वरूप डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों का कारवां अब 173 कार्यों तक पहुंच चुका है। आत्मनिर्भर मुहिम के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गईं, वहीं सेफ कैंपेन के अंतर्गत नशा छोड़ने वाले लोगों को पौष्टिक आहार की किटें प्रदान की गईं। इसके अलावा साथी मुहिम के तहत एक दिव्यांग जरूरतमंद व्यक्ति को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल दी गई। भीषण सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों एवं बच्चों को गर्म वस्त्र भी वितरित किए गए।
वहीं विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में भी पूज्य गुरु जी द्वारा गरीब व असहाय लोगों के इलाज में आर्थिक मदद की जा रही है।  उधर, पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार को आयोजित विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर में नेत्र रोग, चमड़ी रोग एवं न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों से संबंधित रोगों) की व्यापक जांच की गई।
शिविर में देश के विभिन्न शहरों से आए अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाया। शिविर में चमड़ी रोग विशेषज्ञ के रूप में स्वप्निल गर्ग, हिसार से डा. रितिका तथा गुरुग्राम से डा. प्रीति ने सेवाएं दीं। वहीं न्यूरोलॉजी विशेषज्ञों में मोहाली से डा. सावन कुमार वर्मा, सिरसा से डा. देवाशीष एवं डा. ललित भाटिया ने दिमाग व नसों से संबंधित रोगों की जांच की।
इसके अलावा नेत्र रोग विशेषज्ञों में चंडीगढ़ से डा. अवनीश गुप्ता, पटियाला से डा. पायल सिंगला, जालंधर से रेटिना विशेषज्ञ डा. हरविंद्र एवं डा. मनीषा ने आंखों की बीमारियों की गहन जांच की। साथ ही पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञों में हिसार से डा. गौरव जिंदल, फरीदकोट से डा. शुभम, बठिंडा से डा. यशप्रीत, शिमला से डा. मोनिशा गुप्ता तथा टोहाना से डा. नैंसी व डा. संजीत ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सीएमओ डा. गौरव अग्रवाल के नेतृत्व में अस्पताल के चिकित्सकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
इनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग, डा. गीतिका, डा. नितिन मोहन, डा. संदीप भादू, डा. विजोय, डा. प्रदीप एवं डा. कीर्ति शामिल रहे, जिन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाइयां व मार्गदर्शन दिया। शिविर में पहुंचे मरीजों ने नि:शुल्क व विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का आभार व्यक्त किया। आयोजकों ने बताया कि एमएसजी अवतार माह के दौरान ऐसे विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।