home page

प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के ऋण मामलों का शीघ्र करें निपटारा : एडीसी

 | 
Settle the loan cases of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana and Atal Pension Yojana soon: ADC
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय सिरसा के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा वितरित किए जाने वाले ऋण और उनकी लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गई।
    


सिरसा के एडीसी लक्षित सरीन ने निर्देश दिए कि बैंक अपने निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें और ऋण संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लाभार्थियों को शीघ्र ऋण मंजूर करें, ताकि वे जल्द से जल्द सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही है, इसलिए सभी लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए और स्वीकृत राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति अपना रोजगार शुरु कर सकें।
    


एडीसी लक्षित सरीन ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी ब्लॉकों में वित्तीय साक्षरता सलाहकार की नियुक्ति अनिवार्य है, ताकि वित्तीय जागरूकता शिविरों के माध्यम से आमजन को वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी जा सके। उन्होंने संबंधित बैंकों को निर्देश दिए कि एफएलसी की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत ऋण स्वीकृत लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएम विंडो और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शिकायतों के शीघ्र समाधान को लेकर भी अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित बैंकों को निर्देश दिए। बैठक में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे हरियाणा अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्टैंड अप इंडिया आदि योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
    बैठक में एलडीएम संजीव कुमार, सुनील कुकड़ेजा, आरबीआई से एलडीओ सुरेंद्र, नाबार्ड से स्वर्णदीप सहित संबंधित बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।